बेरीनाग:पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग में 9वीं के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई है. 13 वर्षीय छात्र अंकित कुमार बेरीनाग के त्रिपुरादेवी गांव में जूनियर हाई स्कूल त्रिपुरादेवी में पढ़ता था.
बेरीनाग में 9वीं के छात्र की करंट लगने मौत, परिवार में छाया मातम - Pithoragarh student death
बेरीनाग के त्रिपुरादेवी गांव में 9वीं के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
कंरट लगने से छात्र की मौत
बताया जा है कि छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था, तभी स्कूल से लगभग 200 मीटर दूरी पर विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार के छूने से करंट लग गया. आनन-फानन में परिजन गंभीर हालत में छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- काशीपुर: दुकान में लगी भीषण आग, 80 लाख रुपए का माल जलकर राख