पिथौरागढ़:जिला चिकित्सालय में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुमार की अगुवाई में शुरू हुए अनशन को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. लोग कड़कड़ाती ठंड और खराब मौसम के बावजूद लोग अनशन पर डटे हुए हैं. अनशनकारियों का कहना है कि जिला अस्पताल में 24 घंटे मरीज आते हैं. मगर उन्हें दोपहर 2 बजे के बाद उचित इलाज नहीं मिल पाता है.
बता दें कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर अनशनकारी तीसरे दिन भी डटे रहे. इस दौरान अनशनकारियों ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनशनकारियों का कहना है वो पिछले 3 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.