उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: तीसरे दिन भी जारी रहा अनशन, मांगें पूरे न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - उग्र आंदोलन करने को बाध्य

जिला चिकित्सालय में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को लेकर तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा. अनशनकारियों का कहना है कि मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की विवश होना पड़ेगा.

district hospital
तीसरे दिन भी जारी रहा अनशन.

By

Published : Jan 31, 2020, 7:42 AM IST

पिथौरागढ़:जिला चिकित्सालय में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा. सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुमार की अगुवाई में शुरू हुए अनशन को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. लोग कड़कड़ाती ठंड और खराब मौसम के बावजूद लोग अनशन पर डटे हुए हैं. अनशनकारियों का कहना है कि जिला अस्पताल में 24 घंटे मरीज आते हैं. मगर उन्हें दोपहर 2 बजे के बाद उचित इलाज नहीं मिल पाता है.

तीसरे दिन भी जारी रहा अनशन.

बता दें कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर अनशनकारी तीसरे दिन भी डटे रहे. इस दौरान अनशनकारियों ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनशनकारियों का कहना है वो पिछले 3 दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:30 लाख रुपए से राजधानी का ट्रैफिक सुधारेगी दून पुलिस

अनशनकारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही उनकी सभी मांगे पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. अनशनकारी अस्पताल में 24 घंटे एक्सरे, ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने, आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का पंजीकरण शाम पांच बजे तक करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर बनाने और रिक्त पदों पर तैनाती करने की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details