उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुनियाभर में वायरल हो रहे वैली ब्रिज के टूटने के पीछे की कहानी, VIDEO बनाने वाले शख्स की जुबानी - ग्लोबल टाइम्स ने पुल टूटने का वीडियो किया शेयर

पुल टूटने का वीडियो दुनियाभर में खूब वायरल हो रहा है. यही नहीं चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भी इस वीडियों को ट्विटर पर शेयर किया है.

वैली ब्रिज
वैली ब्रिज

By

Published : Jun 23, 2020, 10:54 PM IST

पिथौरागढ़: बीते रोज पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला वैली ब्रिज ओवरलोडिंग के चलते टूट गया था. पुल टूटने का वीडियो दुनियाभर में खूब वायरल हो रहा है. यही नहीं चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भी इस वीडियों को ट्वीट किया था. ये वीडियो पेशे से ड्राइवर खुशाल राम ने अपने कैमरे में कैद किया था. खुशाल का कहना है कि उन्होंने ट्रालर चालक को भारी मशीन ले जाने से रोका था. लेकिन जब वो नहीं रुका तो उन्हें पूरा यकीन हो गया था कि पुल टूट जाएगा. ऐसे में उन्होंने ये पूरा वाक्या अपने कैमरे से शूट किया.

वैली ब्रिज के टूटने के पीछे की कहानी

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के एक शख्स का बनाया वीडियो इन दिनों दुनिया भर में वायरल हो रहा है. ये वीडियो चीन सीमा को जोड़ने वाले वैली ब्रिज के ध्वस्त होने का है. चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भी ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

पढ़ेंः महज 8 सेकंड में कैसे गिर गया भारत-चीन को जोड़ने वाला वैली ब्रिज, दिल-दहला देने वाला VIDEO

बता दें कि बीते सोमवार को मुनस्यारी-मिलम मोटरमार्ग में सेनर नाले में बना वैली ब्रिज ओवरलोडिंग के कारण ढह गया था. चीन को जोड़ने वाले मिलम रूट में ये वैली ब्रिज बीआरओ ने बनाया था. दरअसल ,बीआरओ द्वारा मिलम तक सड़क बनाने का कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है. जिसके लिए भारी भरकम मशीनें कार्य स्थल पर पहुंचाई जा रही है.

सोमवार को एक ट्रालर पोकलैंड मशीन को मिलम ले जा रहा था. वैली ब्रिज पार करने से पहले ट्राला चालक लखविंदर सिंह को स्थानीय जीप चालक खुशाल राम ने ओवरलोडिंग को लेकर रोका था. लेकिन ट्रालर चालक नहीं माना. जिसके बाद खुशाल राम ने पुल के ही किनारे खड़े होकर ये पूरा वाक्या अपने कैमरे में कैद किया. जो अब दुनिया भर में देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details