उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर, शिक्षा मंत्री बोले-बढ़ेगा मानदेय - गेस्ट टीचर्स का बढ़ेगा मानदेय समाचार

राज्य सरकार जल्द ही अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने जा रही है. पिथौरागढ़ पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी गेस्ट टीचर को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. जिन स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त हैं, वहां गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी.

गेस्ट टीचर्स का बढ़ेगा मानदेय समाचार, arvind pandey on guest teachers updates
गेस्ट टीचर्स पर बोले शिक्षा मंत्री.

By

Published : Jun 3, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:56 PM IST

पिथौरागढ़:राज्य में गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि नियमित शिक्षकों की तैनाती होने के बाद भी गेस्ट टीचर्स को नहीं हटाया जाएगा. साथ ही शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाए जाने की भी बात कही है.

पिथौरागढ़ पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि गेस्ट टीचर्स का मानदेय काफी कम है, उसे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है. वर्तमान में अतिथि शिक्षकों को पंद्रह हजार रुपये मानदेय मिलता है. अतिथि शिक्षक लंबे समय से इसे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. शिक्षा मंत्री का कहना है कि अतिथि शिक्षकों को जो मानदेय मिलता है वो परिवार के भरण पोषण के लिए पर्याप्त नहीं है, जिसे देखते हुए सरकार जल्द ही उनका मानदेय बढ़ाने जा रही है.

गेस्ट टीचर्स के लिए अच्छी खबर

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी देश कर रहा प्रगति- बंशीधर भगत

साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी गेस्ट टीचर को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. जिन स्कूलों में अध्यापकों के पद रिक्त हैं, वहां गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details