उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - राज्य आंदोलनकारी प्रदर्शन बेरीनाग

स्वास्थ्य महकमा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग बदहाली से जूझ रहा है. स्वास्थ्य सेवा के लिए बेरीनाग में लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

राज्य आंदोलनकारियों का विरोध
राज्य आंदोलनकारियों का विरोध

By

Published : Nov 1, 2020, 10:25 AM IST

बेरीनाग: कुमाऊं मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. इस मौके पर मोहन पाठक ने कहा कि यहां पर ना डॉक्टर हैं और न ही कोई सुविधा मिल रही हैं. जिससे लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ना पड़ रहा है.

बता दें कि, स्वास्थ्य महकमा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. वहीं बेरीनाग में स्वास्थ्य सुविधा की बदहाल स्थिति लोगों पर भारी पड़ रही है. लोगों को इलाज कराने के लिए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हल्द्वानी जाना पड़ रहा है. वहीं लोग लंबे समय से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की भेजी हुई चादर साबिर पाक में की गई पेश

नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि बेरीनाग में सीएचसी होने के बाद भी यहां पर आज तक लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया. यहां पर सुविधा न होने से लोगों को यहां से बाहर जाना पड़ता हैं. वहीं, पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर भाजपा सरकार कोई ध्यान नही दें रही हैं और पहाड़ों से लगातार डाक्टरों को मैदानों की ओर भेजा जा रहा हैं. सरकार लोगों की जिंदगी के प्रति सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो सड़कों पर उतकर प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details