बेरीनाग: कुमाऊं मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. इस मौके पर मोहन पाठक ने कहा कि यहां पर ना डॉक्टर हैं और न ही कोई सुविधा मिल रही हैं. जिससे लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ना पड़ रहा है.
बता दें कि, स्वास्थ्य महकमा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है. वहीं बेरीनाग में स्वास्थ्य सुविधा की बदहाल स्थिति लोगों पर भारी पड़ रही है. लोगों को इलाज कराने के लिए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और हल्द्वानी जाना पड़ रहा है. वहीं लोग लंबे समय से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की.