पिथौरागढ़: वंचित राज्य आंदोलनकारियों के बैनर तले लंबे समय से आंदोलन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य निर्माण में उन्होंने अग्रिम पंक्ति में रहकर आंदोलन किया था. लेकिन अभी तक सरकार ने उन्हें राज्य आंदोलनकारियों का दर्जा नहीं दिया है. वे लंबे समय से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग कर रहे हैं. मगर भाजपा सरकार उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही उन्हें राज्य आंदोलनकारी का दर्जा नहीं दिया तो सभी कार्यकर्ता भाजपा को अपना इस्तीफा देने पर बाध्य होंगे. वंचित राज्य आंदोलनकारियों संघ के बैनर तले पिछले एक माह से चल रहे आंदोलन ने अब नया मोड़ ले लिया है. आंदोलन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारी का दर्जा नहीं दिए जाने पर भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज उन्हीं की सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.