पिथौरागढ़: जिले में एक प्राइवेट अस्पताल की स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल के डॉक्टर सहित पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर उनका सैंपल लिया जा रहा है. वहीं अस्पताल के मरीजों को भी होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गयी है.
पिथौरागढ़ शहर के जाखनी स्थित बसेड़ा अस्पताल में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गयी थी. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन 7 दिन के लिए अस्पताल को सीज किया है. इसके साथ ही अस्पताल में तैनात डॉक्टर, स्टाफ और ओपीडी मरीजों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी है. प्रशासन ने अस्पताल में कुल 22 लोगों को क्वारंटाइन किया है.