पिथौरागढ़: 55वीं वाहिनी एसएसबी की ओर से रिवर राफ्टिंग एक्सपीडिशन का आगाज हो गया है. एसएसबी कमांडेंट एसके सासनी ने हरी झंडी दिखाकर राफ्ट को रवाना किया. इस अभियान में जौलजीबी से लेकर टनकपुर तक 150 किलोमीटर रिवर राफ्टिंग की जाएगी. एसएसबी के 16 जवान इस अभियान में हिस्सा ले रहे है. इस अभियान के संचालन का जिम्मा कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपा गया है.
पिथौरागढ़: जौलजीबी से लेकर टनकपुर तक राफ्टिंग शुरू, SSB की 3 बटालियन के 16 जवान कर रहे प्रतिभाग - महाकाली नदी में राफ्टिंग
55वीं वाहिनी एसएसबी की ओर से महाकाली नदी में रिवर राफ्टिंग शुरु किया गया. जिसमें एसएसबी के 16 जवान भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा: NSUI का प्रदर्शन, कहा- नकल विहीन परीक्षा कराए सरकार
महाकाली नदी में एसएसबी द्वारा जौलजीबी से लेकर बनबसा बूम तक 150 किलोमीटर का रिवर राफ्टिंग अभियान शुरू हो गया है. अभियान दल एक मार्च को बनबसा पहुंचेगा. इस दौरान जवानों को नदी के तेज बहाव में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस अभियान में एसएसबी की 11वीं वाहिनी डीडीहाट, 5वीं वाहिनी चंपावत और 55वीं वाहिनी के 16 जवान और 6 प्रशिक्षक झूलाघाट, पंचेश्वर होते हुए राफ्ट के जरिये टनकपुर पहुचेंगे. इस अभियान का मकसद साहसिक खेलों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाना है.