बेरीनागः देवभूमि उत्तराखंड में तमाम पौराणणिक और आस्था जुडे हुए कई मंदिर मौजूद हैं. जिनसे लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है. ऐसा ही एक मंदिर बेरीनाग तहसील से 12 किलोमीटर दूर उडियारी गांव में बांज के जंगल में स्थित है. जिसे नौलिंग बंजैंण मंदिर के नाम से जाना जाता है. वैसे तो यहां पर सालभर श्रद्धालु पूजा-अर्चना का आयोजन करते हैं, लेकिन नवरात्र में यहां विशेष पूजा का आयोजन होता है. इन दिनों भी ग्रामीण मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
बता दें कि बेरीनाग के उडियारी गांव में भगवान मूल नारायण के दो पुत्र बंजैंण और नौलिंग का मंदिर स्थित है. घने बांज के जंगल के बीच में पुरानी शैली से बना हुआ यह मंदिर पूरे क्षेत्र में आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में सालभर दूर दराज क्षेत्रों से भक्त पूजा-अर्चना, गोदान समेत सत्यनारायण कथा आदि के आयोजन के लिए पहुंचते हैं. माना जाता है कि जो श्रद्धालु यहां पर सच्ची श्रद्धा से आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.