उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला की पिटाई मामले में एसपी ने 2 लेडी कांस्टेबल को किया सस्पेंड, SI को किया लाइन हाजिर - एसपी ने 2 लेडी कांस्टेबल को किया सस्पेंड

पिथौरागढ़ निवासी कमला देवी ने महिला एसआई सहित 2 लेडी कांस्टेबलों पर पिटाई का आरोप लगाया था. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया. वहीं, महिला एसआई को लाइन हाजिर कर दिया.

महिला पिटाई मामले में एसपी ने 2 लेडी कांस्टेबल को किया सस्पेंड.

By

Published : Oct 23, 2019, 3:16 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में एक महिला की पिटाई के मामले में एसपी ने दो महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले में शामिल महिला एसआई को भी लाइन हाजिर कर दिया है. पीड़ित महिला ने काउंसलिंग के लिए थाने बुलाने के बाद पुलिसकर्मियों पर बुरी तरह मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था. महिला ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई थी. एसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच में तीनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही सीओ पिथौरागढ़ को मामले की जांच सौंप दी गई है.

महिला पिटाई मामले में एसपी ने 2 लेडी कांस्टेबल को किया सस्पेंड.

पिथौरागढ़ निवासी कमला देवी ने बताया कि कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर सुशीला आर्या और दो महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है. पीड़ित महिला का आरोप था कि किसी घरेलू मामले में काउंसलिंग के बाद तीन महिला पुलिसकर्मियों ने उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा.

ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा में होने वाली त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट से क्या चाहती है जनता, यहां जानिए

वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी से शिकायत की थी. मामले की जांच में महिला पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया. एसपी ने दो महिला कांस्टेबलों को सस्पेंड करने के साथ ही एसआई सुशील आर्या को लाइन हाजिर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details