पिथौरागढ़: शहर में एक कलयुगी बेटे का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाए. वीडियो में एक शख्स अपनी बूढ़ी मां को डंडों से पीटता नजर आ रहा है. ये वीडियो है झूलाघाट थाना क्षेत्र के दोबांस गांव का जिसे गांव के ही किसी शख्स द्वारा शूट किया गया है.
मां को बेरहमी से पीट रहा ये शख्स केशव जोशी अर्जीनवीस का काम करता है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है.मां को बेरहमी से पीट कर इंसानियत को तार-तार कर रहा शख्स केशव जोशी दोबांस गांव का रहने वाला है.