पिथौरागढ़: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल सैनिक कमल सिंह ऐरी स्वस्थ होने पर अपने गांव छड़नदेव पहुंच चुके हैं. घर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया.
सेना के अस्पताल में चल रहा था उपचार
17 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान कमल सिंह ऐरी गलवान घाटी में तैनात हैं. 15 और 18 मई को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में वो बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा था.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद
घर पर पहुंचने पर गलवान के 'वीर' का हुआ भव्य स्वागत
वीर जवान कमल सिंह ऐरी स्वस्थ होकर अपने घर छड़नदेव पहुंच चुके हैं. इस मौके पर ग्रामीणों ने अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित कर जवान को सम्मानित किया. इस मौके पर देश की सुरक्षा में सैनिकों के योगदान को याद किया गया.
15 और 18 जून को गलवान घाटी में हुई थी चीनियों से मुठभेड़
गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 और 18 मई को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में छड़नदेव निवासी जवान कमल सिंह ऐरी पुत्र गोपाल सिंह ऐरी घायल हो गए थे. झड़प में उनके हाथ, पैर और कमर में गंभीर चोटें आ गई थीं. सैनिक अस्पताल में इलाज के बाद स्वास्थ होने पर जब वो अपने घर पहुंचे तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. जवान कमल सिंह ऐरी ने हौसला अफजाई के लिए ग्रामीणों का आभार जताया है.