उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: कृषि विभाग ने किया मृदा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन - बेरीनाग ब्लॉक प्रमुख

बेरीनाग में काश्तकारों को प्रशिक्षित करने के लिए कृषि विभाग ने मृदा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बिनीता बाफिला ने किया.

berinag
मृदा प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन

By

Published : Dec 31, 2020, 12:56 PM IST

बेरीनाग: कृषि विभाग द्वारा आयोजित मृदा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बडेत बाफिला गांव में किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख बिनीता बाफिला ने किया. वहीं कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

कार्यशाला में शिरकत करते हुए ब्लॉक प्रमुख बिनीता बाफिला ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए काश्तकारों को आगे आना चाहिए. जिसकी उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकें. शिविर में विभाग द्वारा कृषकों को पौधों में लगने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के विभिन्न तौर तरीकों, खेत की उर्वराशक्ति को बढ़ाने, विभिन्न खनिजों और उनकी कमी से होने वाली बीमारियों और उपचार के तरीकों के विषय में काश्तकारों को जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें:अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने समस्त लाभार्थियों द्वारा कृषि और राजस्व विभाग के कार्यों की सराहना की. साथ ही उन्होंने कृषि विभाग द्वारा नए वैज्ञानिक तरीके से काश्तकारी को बढ़ावा देने और किसानों का मदद करने को कहा. वहीं कार्यशाला में कृषि कार्यों को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details