उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी, निचले इलाकों में गुनगुनी धूप का लुत्फ उठा रहे लोग - मुनस्यारी में बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि

पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. उच्च हिमालयी इलाकों के साथ ही हिमनगरी मुनस्यारी में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. जबकि आस-पास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. जिले के निचले इलाकों में फिलहाल धूप खिली हुई है.

Snowfall in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में बर्फबारी

By

Published : Feb 20, 2022, 10:38 AM IST

पिथौरागढ़: पहाड़ी जिला पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. उच्च हिमालयी इलाकों के साथ ही हिमनगरी मुनस्यारी में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. जबकि आस-पास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. जिले के निचले इलाकों में फिलहाल धूप खिली हुई है.

पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला नजर आ रहा है. हिमनगरी मुनस्यारी समेत आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है. खलियाटॉप में 2 इंच, कालीमुनी में 1 इंच, नागनीधूरा और मिलम में 3 इंच बर्फबारी हुई है. इसके अलावा राजरंभा, पंचाचूली, हंसलिंग,‌ छिपलाकेदार सहित अन्य क्षेत्र में भी जमकर हिमपात हुआ है. मुनस्यारी में बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि होने से काश्तकारों को भी काफी नुकसान हुआ है.

उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी

ये भी पढ़ेंःUttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण जिले में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि जिले के निचले इलाकों में गुनगुनाती धूप खिली हुई हैं. बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम पल-पल बदलता रहता है. निचले इलाकों में गुनगुनाती धूप के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details