उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनस्यारी में बर्फबारी बनी आफत, विद्युत और पेयजल सेवा ठप - जौरासी क्षेत्र

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के चलते आम जन जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया. बर्फबारी के चलते यातायात, विद्युत और अन्य जरूरी सेवाएं बाधित हो गई है.

etv bharat
बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Dec 14, 2019, 7:01 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के चलते आम जन-जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है. थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग कालामुनि के पास 3 फ़ीट बर्फ से पूरी तरह से ढक गया है. जिसके कारण पिछले दो दिनों से इस मार्ग से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो रखी है. इसके साथ ही पिछले दो दिनों से मुनस्यारी में विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट है. यही नहीं यहां आम जनसुविधाएं जैसे पेयजल, रसोई गैस और अन्य जरूरी चीजों की किल्लत देखने को मिल रही है.

बीते दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण मुनस्यारी मुख्यालय और धारचूला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. माइग्रेशन वाली दारमा घाटी और व्यास घाटी के दर्जनों गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.

बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

ये भी पढ़ें:सीमांत जिलों में संचार व्यवस्था चरमराई, बंदी की कगार पर बीएसएनएल

खराब मौसम के चलते व्यास घाटी के 25 गावों के साथ- साथ जौरासी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों में बिजली गुल हो गयी है. कनालीछीना में 33 केवी की लाइन में ब्रेकडाउन होने की वजह से अन्य क्षेत्रों से विद्युत आपूर्ति की जा रही है.

वहीं, प्रशासन ने सड़क मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी तैनात की है. जिला प्रशासन का दावा है कि 24 घण्टे के भीतर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाएगा. लेकिन कुदरत के आगे सभी प्रशासनिक इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details