पिथौरागढ़: मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के चलते आम जन-जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है. थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग कालामुनि के पास 3 फ़ीट बर्फ से पूरी तरह से ढक गया है. जिसके कारण पिछले दो दिनों से इस मार्ग से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो रखी है. इसके साथ ही पिछले दो दिनों से मुनस्यारी में विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट है. यही नहीं यहां आम जनसुविधाएं जैसे पेयजल, रसोई गैस और अन्य जरूरी चीजों की किल्लत देखने को मिल रही है.
बीते दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण मुनस्यारी मुख्यालय और धारचूला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. माइग्रेशन वाली दारमा घाटी और व्यास घाटी के दर्जनों गांव बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.