पिथौरागढ़:स्कूल बस से शराब तस्करी का मामला पिथौरागढ़ में सामने (Smuggling of liquor by school bus) आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने स्कूल के बस को सीज करते हुए उसमें 2 पेटी अंग्रेजी और 4 पेटी बीयर बरामद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी एंनचोली द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक स्कूल बस की तलाशी ली गई तो उसमें 2 पेटी अंग्रेजी जबकि 4 पेटी बीयर बरामद की गई. वहीं, जब पुलिस ने बस चालक सहित तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.