पिथौरागढ़: सीमांत जिला पिथौरागढ़ में स्मैक का काला करोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. इसी कड़ी में आज पिथौरागढ़ पुलिस ने ऐंचोली बैरियर के पास 2 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज शुक्रवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने ऐंचोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान 22 वर्षीय दीपेश ठकुराठी निवासी बुड़काफल को 2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.