उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक तस्करी का गढ़ बन रहा पिथौरागढ़, स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़ में पुलिस ने ऐंजोली बैरियर के पास से चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी तस्कर से 2 ग्राम स्मैक बरामद किया है.

Smack smuggler arrested
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 5:59 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जिला पिथौरागढ़ में स्मैक का काला करोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. इसी कड़ी में आज पिथौरागढ़ पुलिस ने ऐंचोली बैरियर के पास 2 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज शुक्रवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने ऐंचोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान 22 वर्षीय दीपेश ठकुराठी निवासी बुड़काफल को 2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF ने बिहार से दो साइबर ठगों को दबोचा, पिछले साल की थी 25 लाख की ठगी

बता दें कि पिथौरागढ़ में पिछले कुछ वर्षों में स्मैक की तस्करी बढ़ी है. युवा पीढ़ी स्मैक की गिरफ्त में अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है. हालांकि, पुलिस स्मैक के तस्करों को पकड़ने में कुछ हद तक सफल हुई है. मगर स्मैक के काले कारोबार से जुड़े बड़े माफिया पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर हैं.

Last Updated : Feb 11, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details