पिथौरागढ़:मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के बाद स्कीइंग कार्निवल का आगाज हो गया है. पर्यटन विभाग और मोनाल संस्था के सहयोग से 3 दिवसीय स्नो स्कीइंग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु से आये हुए पर्यटकों ने स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठाया. कार्निवल का मकसद स्कीइंग का प्रशिक्षण देने के साथ ही मुनस्यारी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है.
मुनस्यारी के डानाधार में गुरुवार से स्कीइंग कार्निवाल की शुरुआत हो गई है. कार्निवल का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी के प्राचार्य डॉ. एमपी नगवाल ने किया. मुनस्यारी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग और मोनाल संस्था की ओर से स्कीइंग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल में पहुंचे पर्यटक स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही पर्यटकों को स्कीइंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.