उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनस्यारी में स्कीइंग कार्निवल का आगाज, पर्यटक उठा रहे जमकर लुत्फ

मुनस्यारी के डानाधार में स्कीइंग कार्निवल की शुरुआत हो गई है. कार्निवल में पर्यटक स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही पर्यटकों को स्कीइंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

skiing carniva
मुनस्यारी में स्कीइंग कार्निवल

By

Published : Jan 2, 2020, 7:39 PM IST

पिथौरागढ़:मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के बाद स्कीइंग कार्निवल का आगाज हो गया है. पर्यटन विभाग और मोनाल संस्था के सहयोग से 3 दिवसीय स्नो स्कीइंग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु से आये हुए पर्यटकों ने स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठाया. कार्निवल का मकसद स्कीइंग का प्रशिक्षण देने के साथ ही मुनस्यारी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है.

मुनस्यारी में स्कीइंग कार्निवल का आगाज.

मुनस्यारी के डानाधार में गुरुवार से स्कीइंग कार्निवाल की शुरुआत हो गई है. कार्निवल का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी के प्राचार्य डॉ. एमपी नगवाल ने किया. मुनस्यारी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग और मोनाल संस्था की ओर से स्कीइंग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्निवल में पहुंचे पर्यटक स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. साथ ही पर्यटकों को स्कीइंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

स्कीइंग करते पर्यटक.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के पुरोहितों ने निकाली शंखनाद रैली, देवास्थानम् प्रबंधन विधेयक को बताया काला कानून

बता दें कि मुनस्यारी में बर्फबारी के बाद हर साल पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मोनाल संस्था के द्वारा स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाता है. मोनाल संस्था के सचिव सुरेंद्र पंवार ने बताया कि इस कार्निवल में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क स्कीइंग का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. संस्था की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इस स्कीइंग कार्निवल का लाभ उठा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details