उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarkashi News: अग्निकांड में स्वाह हुआ मकान, मिला नेपाली मजदूर का कंकाल - Skeletal of Nepalese laborer

शुक्रवार को बालचा तोक में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. इस अग्निकांड में मकान में रह रहे नेपाली मूल के एक मजदूर की मौत हो गई. जिसका आज कंकाल मिल गया है.कंकाल मेडिकल के लिए नौगांव भेज दिया गया है

Etv Bharat
आज मिला नेपाली मजदूर का कंकाल

By

Published : Jan 22, 2023, 6:49 PM IST

पुरोला: मोरी ब्लॉक के बंगाण क्षेत्र के बालचा तोक में हुए अग्निकांड में एक मकान स्वाहा हो गया. साथ ही इस अग्निकांड में एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई. नेपाली मजदूर का कंकाल मिल चुका है. कंकाल को राजस्व विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सीएचसी भेज दिया है. अग्निकांड से हुई क्षति का भी राजस्व विभाग ने आंकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है.

बता दें मोरी ब्लॉक के बंगाण क्षेत्र के बालचा तोक में बीते शुक्रवार को एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. इस अग्निकांड में मकान में रह रहे नेपाली मूल के एक मजदूर की मौत हो गई. मौके से लौटी राजस्व विभाग की टीम तहसील मोरी पहुंच गई है. नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने बताया शुक्रवार को बालचा तोक में गोकुल गांव निवासी नौनियाल सिंह के सेब बागीचे में बने मकान पर आग लगने से वहां छिड़काव करने हेतु रखी मशीनें, घरेलू सामान आदि जलकर राख हो हो गया.

पढ़ें-उत्तराखंड के इन इलाकों पर है चीन की नजर, सरकार का 'सूचना तंत्र' कर रहा पलायन

नायब तहसीलदार ने बताया इस अग्निकांड में बागीचे के चौकीदार चंद्र बहादुर 62 वर्ष की भी मौत हो गई. चंद्र बहादुर वहां करीब 10 वर्ष से चौकीदारी के रूप में कार्य कर रहा था. चंद्र बहादुर का कंकाल वहां मिला है. कंकाल मेडिकल के लिए नौगांव भेज दिया गया है. उन्होंने बताया यहां लगी आग से हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details