पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे गांवों में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक से नाराज ग्रामीण सड़कों पर उतर आए. 6 गांवों के ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस में जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि 3 लोगों को निवाला बना चुके गुलदार को पकड़ने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. ग्रामीणों के आंदोलन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया. साथ ही पूर्व विधायक मयूख महर ने कल से अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही.
आपको बता दें कि पौण, पपदेव, बजेटी, हुडेती, टकाडी और बडोली के ग्रामीणों ने जीआईसी से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला. जुलूस में भारी तादात में महिलाओं ने भी शिरकत की. महिलाओं का कहना है कि गुलदार के आतंक के चलते उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जबकि इस महीने में खेतों में काम और घास काटने होता है.