उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, 6 गांव के लोगों ने निकाला जुलूस - 6 villages Villagers protest

गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के आस-पास के 6 गांवों के ग्रामीणों ने सड़कों पर जुलूस निकाला. इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक
6 गांव के लोगों ने निकाला जुलूस

By

Published : Oct 19, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 7:20 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे गांवों में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक से नाराज ग्रामीण सड़कों पर उतर आए. 6 गांवों के ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस में जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि 3 लोगों को निवाला बना चुके गुलदार को पकड़ने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. ग्रामीणों के आंदोलन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया. साथ ही पूर्व विधायक मयूख महर ने कल से अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही.

आपको बता दें कि पौण, पपदेव, बजेटी, हुडेती, टकाडी और बडोली के ग्रामीणों ने जीआईसी से डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला. जुलूस में भारी तादात में महिलाओं ने भी शिरकत की. महिलाओं का कहना है कि गुलदार के आतंक के चलते उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जबकि इस महीने में खेतों में काम और घास काटने होता है.

6 गांव के लोगों ने निकाला जुलूस

ये भी पढ़ें:21 अक्टूबर को डोईवाला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

गुलदार का आतंक ऐसा है कि ग्रामीण अपने खेतों में भी जाने में भी डर रहे हैं. वहीं, वन विभाग आदमखोर का अंत करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठा है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग मात्र पिंजरा लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है, जबकि गुलदार रोज शाम को घरों के आस-पास मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर गुलदार को जल्द मौत के घाट नही उतारा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Oct 19, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details