उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: शवदाह के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग गंभीर घायल - बस पलटी पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के मटेला बैंड के पास सोमवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीप रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

pithoragarh road accident
पिथौरागढ़ सड़क हादसा

By

Published : Oct 5, 2020, 8:57 PM IST

पिथौरागढ़: शवदाह के लिए जा रही एक बस मटेला बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान बस में कुल 35 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटे आई हैं. गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध

बता दें कि, मढ़ खड़ायत से रामेश्वर घाट के लिए सोमवार को शवयात्रा निकली थी, लेकिन घाट पहुंचने से पहले ही बस असंतुलित होकर रास्ते में पलट गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक मढ़ खड़ायत गांव में 70 वर्षीय आनंदी देवी का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. सोमवार सुबह गांव से शवयात्रा रामेश्वर घाट के लिए निकली थी. शवदाह स्थल पहुंचने से पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस चालक ने दुर्घटना का कारण ब्रेकफेल होना बताया है. हादसे में पूरन सिंह खड़ायत (35 वर्ष), पंकज सिंह खड़ायत (30 वर्ष), दीपक सिंह (35 वर्ष), मनोहर सिंह (55 वर्ष), आनंद सिंह (32 वर्ष) और सुंदर सिंह (30 वर्ष) घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details