बेरीनागः क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से चला आ रहा होली महोत्सव का रंगारंग का समापन हो गया है. ग्रामीण सहित नगरी क्षेत्रों में होली की छलड़ी मनाई गयी. क्षेत्र में घूमने आये पर्यटकों ने भी जमकर होली मनाई. कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह में पहुंचे देशी विदेशी पर्यटकों ने पहाड़ी रीति रिवाज के साथ होली मनाई और एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेली.
बंगाल से पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि पहाड़ की होली जैसी कहीं पर देखने को नहीं मिली. पहली बार यहां पर इस तरह की होली खेलने में नया उत्साह आया. उन्होने केएनबीएन द्वारा पर्यटकों के लिए होली खेलने के लिए की गयी व्यवस्था की सराहना की.