गंगोलीहाट:आदमखोर गुलदार को आखिरकार शिकार हरीश धामी ने मार गिराया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर नैनीताल के शूटर हरीश धामी को गांव में तैनात किया था. जिसके बाद से ही धामी ने पाली गांव में डेरा डाला हुआ था. ऐसे में उन्होंने आदमखोर गुलदार को मार दिया है.
बता दें कि 20 जुलाई को तहसील क्षेत्र के भेरंग पट्टी के पाली गांव में एक 10 वर्षीय बालक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था. अपने घर से 300 मीटर दूर एक दुकान से अपनी बहन के साथ सामान लेकर घर लौट रहे लड़के पर घात लगाकर गुलदार ने हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था.
वन विभाग द्वारा उक्त गुलदार को आदमखोर घोषित कर नैनीताल के शूटर हरीश धामी को गांव में तैनात किया था. जिसके बाद उन्होंने आदमखोर गुलदार को मार दिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन महकमे का शुक्रिया अदा किया है.
पढ़ें-पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस
वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल ने बताया कि इससे पहले 17 जुलाई को भी तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जमालगांव क्षेत्र में आदमखोर घोषित किए गए एक गुलदार को शिकारी हरीश धामी ने ढेर किया था. जिसके बाद उन्होंने पाली गांव में एक ओर आदमखोर गुलदार को मार गिराया है. वहीं, वन क्षेत्राधिकारी ने गांव वालों को एहतियात बरतने और देर रात बाहर न जाने का अनुरोध किया है.