उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिलाएं बनीं शीतल और प्रियंका - Annapurna Peak nepal

एवरेस्ट विजेता शीतल और प्रियंका अन्नपूर्णा चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल के नेतृत्व में 29 सदस्यों की टीम ने अन्नपूर्णा चोटी पर 16 अप्रैल को तिरंगा फहराया है.

Annapurna Peak nepal
Annapurna Peak nepal

By

Published : Apr 19, 2021, 9:03 PM IST

पिथौरागढ़: क्लाइंबिंग बियोंड द समिट्स की टीम ने नेपाल की साढ़े 26 हजार फीट ऊंची अन्नपूर्णा चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया. एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल के नेतृत्व में 29 सदस्यों की टीम ने अन्नपूर्णा चोटी पर 16 अप्रैल को तिरंगा फहराया. इस टीम में 8 भारतीय पर्वतारोही भी शामिल थे. पहली बार दो भारतीय महिलाओं ने भी चोटी पर सफल आरोहण किया है. एवरेस्ट विजेता शीतल और प्रियंका अन्नपूर्णा चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिलाएं बनी.

अन्नपूर्णा चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी शीतल और प्रियंका

एवरेस्ट और कंचनजंगा जैसी चोटियां फतह करने वाले योगेश गर्ब्याल और शीतल की जोड़ी ने नेपाल की 8091 मीटर ऊंची अन्नपूर्णा चोटी पर भी सफल आरोहण किया. इस अभियान को हंस फाउंडेशन, क्लांइबिंग बियोंड द समिट्स और हिमालयन गोट्स द्वारा स्पॉन्सर किया गया था.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण: लक्षण हैं पर रिपोर्ट में पुष्टि नहीं, जानिए क्या करें

क्लांइबिंग बियोंड द समिट्स के संस्थापक और टीम लीडर योगेश गर्ब्याल ने बताया कि हर साल संस्था द्वारा पर्वतारोहण अभियान किया जाता है. मगर बीते साल कोविड के चलते इस अभियान को स्थगित करना पड़ा था. योगेश ने बताया कि इससे पहले भी 6 भारतीय पुरुष इस चोटी को फतह कर चुके हैं, जबकि शीतल और प्रियंका चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details