बेरीनाग: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के माले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. बाहरी क्षेत्रों से आने वाले अधिकांश लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. बेरीनाग में शनिवार को चैड़मन्या और राईआगर क्षेत्र में 7 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 6 लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. 1 व्यक्ति को कोरोना केयर सेंटर पिथौरागढ़ भेजा रहा है.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि सेराघाट, चैकोड़ी और बेरीनाग में 310 लोगों के सैम्पल लिये गये. बेरीनाग सीएचसी में 207 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सेराघाट में 40 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 6 लोग बेरीनाग के हैं.