उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटे SSB जवानों के लिए अलग आइसोलेशन सेंटर - पिथौरागढ़ न्यूज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रफ्तार को काबू करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए हैं.

Pithoragarh
Pithoragarh

By

Published : May 1, 2021, 8:10 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. जिले में प्रवेश करने वालों की आरटीपीसीआर जांच जरूरी की गई है. साथ ही आरटीपीसीआर जांच के साथ अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा. वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में ड्यूटी कर वापस लौटे रहे एसएसबी (सीमा सशस्त्र बल) के जवानों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा हैं.

पढ़ें-शनिवार को मिले कोरोना के 5439 नए संक्रमित, 107 मरीजों ने हारी जंग

स्वास्थ्य विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय को अर्द्धसैनिकों बलों का आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला लिया है. दरअसल पिथौरागढ़ से पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में सैकड़ों की संख्या में एसएसबी के जवान गए हैं. जिनके लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए ये फैसला लिया गया. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले आर्मी और एसएसबी के जवानों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

आरटीपीसीआर जांच जरूरी

जिले में प्रवेश करने वालों की आरटीपीसीआर जांच जरूरी की गई है, लेकिन यहां भी लोग हेराफेरी से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में कई केस ऐसे सामने आ गए हैं. जब जांच कराने वालों ने अपना नाम और मोबाइल नबंर रजिस्टर में गलत दर्ज करा दिया. इसका नतीजा ये रहा है कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कॉल या मैसेज ऐसे व्यक्तियों को गई, जिन्होनें कभी अपना सैंपल दिया ही नहीं दिया था. लोगों द्वारा हो रही इस हेराफेरी को देखते हुए अब सैंपल देने वालों के लिए पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details