बेरीनागःप्रदेश में पिछले 14 वर्षों से चल रहे स्ववित्त पोषित बीएड महाविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को केंद्रीय मंत्री के सामने रखा. उन्होंने बताया कि राज्य वित्त पोषित होने के बाद प्रदेश के निर्धन छात्र-छात्राओं का इसका लाभ मिल सकेगा.
इस दौरान डॉ. निशंक ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से फोन में वार्ता की और राज्य वित्त पोषित करने की कार्रवाई शुरू करने को कदम उठाने को कहा. प्रदेश में वर्ष 2008 से वित्त पोषित बीएड कॉलेज चल रहे हैं. कई बार राज्य पोषित करने की मांग कर चुके हैं.