पिथौरागढ़: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में लौटे प्रवासियों के रोजगार के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक हुई. जिले में स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है.
बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वन, कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण आदि विभागों के आपसी सहयोग से जनपद के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्य योजना बनाई जाएगी.