उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक हुई.

etv bharat
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने स्वरोजगार समिति की पहली बैठक

By

Published : Jun 16, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:48 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में लौटे प्रवासियों के रोजगार के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक हुई. जिले में स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है.

बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वन, कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण आदि विभागों के आपसी सहयोग से जनपद के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्य योजना बनाई जाएगी.

स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की पहली बैठक.

ये भी पढ़ें:बेरीनाग तहसील मुखिया विहीन, लोगों को हो रही परेशानी

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के स्वरोजगार कार्यक्रमों की मैपिंग के साथ ही स्वरोजगार के वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किs जाएंगे. समिति का कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र में स्थापित किया गया है. उन्होंने ने बताया कि विभागों द्वारा रोजगार सृजन के जो भी कार्य कराए जाएंगे, समिति द्वारा प्रत्येक माह उसकी समीक्षा की जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details