पिथौरागढ़/चंपावत/नैनीताल: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. विभिन्न जिलों में गांव की सरकार चुनने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम किए थे.
उत्तराखंड में मतदान जारी. गंगोलीहाट और बेरीनाग विकासखंड में मतदान जारी, वोटर बोले- स्थानीय मुद्दे अहम
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट और बेरीनाग विकासखंड में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. दोनों विकासखंडों के कुल 92215 मतदाताओं ने विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. दोनों विकासखंडों में कुल 205 मतदान स्थल बनाए गए थे.
ये भी पढे़ंःपंचायत चुनावः कोटद्वार के पांच विकास खंडों में मतदान के लिए घरों से निकले मतदाता
बता दें कि, बेरीनाग ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य की 592, ग्राम प्रधान की 84, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 37 और जिला पंचायत सदस्य की 4 सीटों पर चुनाव हुआ. वहीं, गंगोलीहाट ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य की 833, ग्राम प्रधान की 117, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 40 और जिला पंचायत की 5 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ.
गंगोलीहाट विकासखंड में 55184 मतदाता और बेरीनाग विकासखंड में 37031 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों विकासखंडों में कुल 45116 महिला मतदाता हैं. मतदाताओं का कहना है कि जो प्रत्याशी क्षेत्र का विकास कर सके और स्थानीय मुद्दों को उचित प्लेटफॉर्म में रख सके ऐसे प्रत्याशी को वो चुनना पसंद करेंगे.
ये भी पढे़ंःपंचायत चुनाव 2019: 'छोटी सरकार' बनाने के लिए मतदान केन्द्रों में उमड़ी वोटरों की भीड़
कलीगांव मे ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में जिले के लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक में भी मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. लोहाघाट ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 51 पद, बीडीसी में 26 और जिला पंचायत में 3 पदों पर मतदान हुआ. बाराकोट ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 39, बीडीसी 17 और जिला पंचायत के लिए 2 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ.
वहीं, कलीगांव मे ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. नदेडा और सुंगरखाल गांव में एक प्रत्याशी के मैदान में न होने के कारण प्रधान पद पर वोटिंग नहीं हो पाई. उधर, दलोहाघाट में मतदान के लिए 77 बूथ और बाराकोट में 50 बूथ बनाए गए थे.
ये भी पढे़ंःपंचायत चुनावः प्रदेश में दूसरे चरण के लिए यहां इतना फीसदी हुआ मतदान
नैनीतालः दूसरे चरण का मतदान जारी, लोग बोले- स्वास्थ्य मुख्य मुद्दा
नैनीताल के बगड़ गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हुआ. वोटरों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया. वोटर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल वोट के नाम पर वादे और दावे किए जाते हैं, लेकिन कोई भी वादे और दावे पूरे नहीं होते.
पहली बार मतदान करने पहुंची 20 साल की पूजा का कहना था कि वो इस बार गांव में शिक्षित उम्मीदवार को जिताने के लिए वोट करेगी, जिससे गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य समेत सड़क की समस्याओं को दूर किया जा सके.
ये भी पढे़ंःदिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही केंद्रीय ब्रेल प्रेस, मिल रही है शिक्षा की रोशनी
वहीं, महिलाओं का कहना है कि सरकार की अनदेखी की वजह से आजतक गांव में अस्पताल नहीं बन सका है. ऐसे में सरकार से मांग करते हैं कि चुनाव के बहाने ही सही गांव में स्वास्थ्य सेवाएं तो बेहतर करें, जिससे ग्रामीणों को गांव में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके ओर गांवों से हो रहे पलायन को भी रोका जा सके.