उत्तराखंड

uttarakhand

पुलिस के रक्षा कवच बनेंगे SDRF के जवान, ऐसे करेंगे काम

By

Published : Apr 23, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 1:02 PM IST

पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ की दो टीमें जिले में पुलिसकर्मियों की गाड़ी, चेक पोस्ट और चौकी को सैनिटाइज करने में जुटी हुई हैं.

कोरोना से जंग
कोरोना से जंग

पिथौरागढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मेंं लॉकडाउन लागू है. ऐसे में एसपी के निर्देश पर संक्रमण रोकने के लिए एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं. एसडीआरएफ की दो टीमें थाना, चौकी और चेक पोस्ट को सैनिटाइज करेंगी.

कोरोना से जंग

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए एसडीआरएफ की टीमें भी जुट गई हैं. एसपी आरएस रौतेला के निर्देश पर एसडीआरएफ की दो टीमें सभी थाने, चौकी और चेक पोस्ट को सैनिटाइज करने में जुट गई हैं. मकसद ये है कि कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखा जा सके.

पढ़ें-केदारनाथ के मुख्य पुजारी खोलेंगे कपाट, 16 लोग रहेंगे मौजूद

एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस जगह-जगह गाड़ियों और यात्रियों की चेकिंग करती है. इसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है. एसडीआरएफ की टीमों को जिले में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details