बेरीनाग:पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील के गोल गांव की विवाहिता 30 वर्षीय पुष्पा देवी की रामगंगा नदी में कूदने की आशंका पर नदी में सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन सुबह से जारी सर्च अभियान में अभी तक पुष्पा देवी का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुष्पा देवी शनिवार को बिना बताए घर से चली गईं थीं.
बेरीनाग की गोल गांव की 30 वर्षीय पुष्पा देवी शनिवार दोपहर करीब 1 बजे बिना बताए घर से चली गईं थीं. शाम तक पुष्पा देवी वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. वहीं, देर शाम पुष्पा देवी की चप्पल और बिछुआ रामगंगा नदी के पास कैलुबगड़ जगह पर मिला. जिसकी सूचना थल थाना पुलिस को दी गई. लेकिन अंधेरा होने के कारण नदी में सर्च अभियान शुरू नहीं हो पाया.