पिथौरागढ़: जनपद के धारचूला तहसील के गांव जुम्मा तोक एकला में अचानक भूस्खलन हुआ. इसकी चपेट में एक महिला आ गई. महिला का नाम भागू देवी बताया जा रहा है.
भूस्खलन में लापता महिला की सर्चिंग में जुटी SDRF टीम. जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय भागू देवी सुबह गौशाला में दूध दुहने जा रही थी कि अचानक आए भूस्खलन की चपेट में आ गयी. तुरंत एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. टीम तत्काल ही आवश्यक उपकरणों सहित जुम्मा गांव के लिये रवाना हुई. 3 किमी पैदल रास्ते से होती हुई एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. SDRF टीम को अभी महिला का पता नहीं लग सका है. सर्चिंग अभी भी जारी है.
गौर हो कि भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बसे ग्वालगांव और नौ गांव में भी भारी तबाही मची है. खतरे की जद में आ चुके 20 परिवारों ने अपने मकान छोड़ दिये हैं. ये परिवार सरकारी राहत शिविरों और परिजनों के यहां शरण लिए हुए हैं. धारचूला नगर में भी 5 मकान खतरे की जद में आ गए हैं.
पढ़ें- पिथौरागढ़: BRO ने 9 दिन के अंदर तैयार किया 180 फीट लंबा नया बेली ब्रिज
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, बंगापानी और धारचूला तहसील में मानसूनी बारिश मौत बनकर बरस रही है. सीमांत तहसीलों में आयी आपदा के चलते अब तक कुल 22 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं जबकि सैकड़ों परिवार सरकारी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.