उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिसाल: SDM की पत्नी ने सरकारी अस्पताल में बेटी को दिया जन्म, जनरल वार्ड में हुईं भर्ती

बड़कोट के एसडीएम अनुराग आर्य ने जनपद के निजी अस्पतालों को नजर अंदज करके जिला महिला अस्पताल में पत्नी का प्रसव कराया है. इसकी चर्चा पूरे शहर में है.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Dec 28, 2019, 7:43 PM IST

पिथौरागढ़:आज के समय में जहां जनता का सरकारी अस्पतालों से मोहभंग होता जा रहा है. वहीं उत्तरकाशी के बड़कोट सब डिवजन में तैनात उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने एक मिसाल पेश की है. उन्होंने अपनी पत्नी का प्रसव जिला महिला अस्पताल पिथौरागढ़ में करवाया है. इतना ही नहीं प्रसव के बाद उनकी पत्नी अस्पताल के जरनल वार्ड में भर्ती हुईं. वहीं जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

उपजिलाधिकारी के साथ ही उनकी पत्नी सरिता पहली संतान के रूप में बेटी पाकर काफी खुश हैं. उन्होंने महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी संतोष जताया है.

एसडीएम की पत्नी का सरकारी अस्पताल में हुआ प्रसव

पढ़ें- उत्तराखंड के वो चर्चित मामले जिन्होंने देश का ध्यान किया आकर्षित

उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य का कहना है कि अगर अधिकारी व कर्मचारी सरकारी अस्पताल में प्रसव कराएंगे तो इससे व्यस्थाएं बनी रहेंगी. लोगों ने पीसीएस अधिकारी अनुराग आर्य की इस पहल की सराहना की है.

लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराकर उन्होंने आम जनमानस को प्रेरणा दी है. बता दें कि उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट में भी एसडीएम रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details