पिथौरागढ़: सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर एसडीएम सदर ने गुरुवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूल में बच्चों को फर्श पर बैठाकर मिड डे मील परोसने पर नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने स्कूलों में पंजीकृत बच्चों की संख्या, कार्यरत अध्यापकों की संख्या और उपस्थिति दर्ज की. एसडीएम ने स्कूल में बिजली-पानी की व्यवस्था के साथ शौचालय की सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
गुरुवार को एसडीएम तुषार सैनी ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय टकाना, प्राथमिक विद्यालय बिण, प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल मूनाकोट, प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल चोपक्या का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिण विद्यालय में बच्चों को फर्श पर बैठाकर मिड डे मील देने पर शिक्षकों को फटकार लगायी. साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये मिड डे मील के वक्त चटाई बिछाने के निर्देश दिए.