उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्श पर बैठाकर परोसा जा रहा था मिड डे मील, एसडीएम ने लगाई फटकार - मिड डे मील न्यूज

गुरुवार को एसडीएम ने कई स्कूलों की औचक निरीक्षण किया. इन दौरान एसडीएम को स्कूल में कई तरह की खामियां मिलीं.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

By

Published : Feb 27, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 10:05 PM IST

पिथौरागढ़: सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर एसडीएम सदर ने गुरुवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूल में बच्चों को फर्श पर बैठाकर मिड डे मील परोसने पर नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने स्कूलों में पंजीकृत बच्चों की संख्या, कार्यरत अध्यापकों की संख्या और उपस्थिति दर्ज की. एसडीएम ने स्कूल में बिजली-पानी की व्यवस्था के साथ शौचालय की सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

एसडीएम ने लगाई फटकार

गुरुवार को एसडीएम तुषार सैनी ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय टकाना, प्राथमिक विद्यालय बिण, प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल मूनाकोट, प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल चोपक्या का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिण विद्यालय में बच्चों को फर्श पर बैठाकर मिड डे मील देने पर शिक्षकों को फटकार लगायी. साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये मिड डे मील के वक्त चटाई बिछाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-दून अस्पताल में मरीजों के साथ डॉक्टर कर रहे 'खेल'

एसडीएम सैनी ने दीवार पर लिखे मिड डे मील मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन देने के निर्देश दिए. एसडीएम सैनी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिड डे मील में किसी भी प्रकार की खामियां देखने को नहीं मिली. साथ ही विद्यालयों में जो सुधार जरूरी है उसके निर्देश स्कूल प्रशासन को दिये गये हैं.

Last Updated : Feb 27, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details