उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में एसडीएम ने रूकवाया हॉटमिक्स का कार्य, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल - Berinag Road News

एसडीएम सुन्दर सिंह ने बारिश में हो रहे हॉटमिक्स के कार्य को रूकवा दिया है. साथ ही गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन लेने की बात कही है.

berinag
बेरीनाग में एसडीएम ने रूकवाया हॉटमिक्स का कार्य

By

Published : Oct 3, 2021, 1:29 PM IST

बेरीनाग: नगर क्षेत्र में इन दिनों हॉटमिक्स का कार्य किया जा रहा है. एसडीएम सुन्दर सिंह ने दौरे के दौरान बारिश में हॉटमिक्स का कार्य होने पर सख्त एक्शन लिया है. उन्होंने मौके पर ही हॉटमिक्स का कार्य रूकवा दिया. साथ ही कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

गौर हो कि एसडीएम सुन्दर सिंह ने मौके पर एनएच का कोई जिम्मेदार अधिकारी न होने पर फोन कर फटकार लगाई. जब उन्होंने बारिश में हॉटमिक्स करने का कारण पूछा तो मौके पर कोई भी जबाब नहीं दे पाया. एसडीएम ने बारिश में हॉटमिक्स कर रही मशीनों को सड़क से हटाने के आदेश दिये दिए. साथ ही कहा कि इस तरह से धन का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

पढ़ें-पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री

इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि मानकों के अनुसार हॉटमिक्स का कार्य नहीं किया जा रहा है और बिना एनएच के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. वहीं, एसडीएम की कार्रवाई से कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details