बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में पेट्रोल पंप में मिलावट की शिकायत पर एसडीएम ने छापा मारा. इस दौरान एसडीएम सुंदर सिंह ने पेट्रोल और डीजल के सैंपल लिए. सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.
एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने उक्त पेट्रोल पंप से अपने गाड़ी में पेट्रोल डलवाया था. उस व्यक्ति का कहना है कि पेट्रोल डलवाने के थोड़ी देर बाद ही उसकी गाड़ी रुक गई थी. उस व्यक्ति ने पेट्रोल में मिलावट की शिकायत की.
पढ़ें- नैनीतालः बंद सड़कों के कारण मरीज परेशान, वाहन और स्ट्रेचर के सहारे पहुंचाया जा रहा अस्पताल
शिकायत पर एसडीएम ने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक को समय-समय औचक निरीक्षण करने के लिए कहा. पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल के सैंपल भी लिए. बता दें कि पहले भी इस तरह की कई शिकायत आ चुकी हैं कि पेट्रोल और डीजल में मिट्टी का तेल मिलाया जा रहा है. तब भी खाद्य आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल और डीजल के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए लैब भेजे थे. आजतक सैंपल की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है. ऐसे में विभाग पर भी सवाल खड़े होते हैं.