उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने राईगढस्यारी में सुनी ग्रामीणों की समस्या, निस्तारण के दिए निर्देश

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विभिन्न मदों से चले रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया.

Raigadhsari berinag
Raigadhsari berinag

By

Published : Dec 30, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 11:45 AM IST

बेरीनाग:एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने राईगढस्यारी विकासखंड का शीतकालीन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर पर निस्तारण भी किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को पेंशन, बिजली, पानी और सड़क सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया. एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. एसडीएम ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की.

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विभिन्न मदों से चले रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से गुणवत्ता खराब होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़ें:न्यू कोरोना स्ट्रेन : भारत में एक दर्जन से ज्यादा केस, पुष्टि होनी बाकी

इस दौरान ग्रामीणों से क्षेत्र में किसी भी प्रकार अवैध कार्य होने पर प्रशासन को सूचना देने और संदिग्ध लोगों के गांव में आने की सूचना देने को कहा. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य गांवों में शीतकालीन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा.

Last Updated : Dec 30, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details