बेरीनाग:एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने राईगढस्यारी विकासखंड का शीतकालीन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर पर निस्तारण भी किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को पेंशन, बिजली, पानी और सड़क सहित विभिन्न समस्याओं को उठाया. एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. एसडीएम ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की.
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने गांव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही विभिन्न मदों से चले रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से गुणवत्ता खराब होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.