पिथौरागढ़:घाट-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड निर्माण की जद में आ रहे ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले गुरना धारे के संरक्षण की कवायद तेज हो गई है. विभिन्न संगठनों के विरोध के बाद एसडीएम ने गुरना धारे का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने धारे को किसी भी कीमत पर बचाए जाने की मांग की है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि धारे के संरक्षण के लिए तकनीकी विभाग की टीम से बातचीत करने के बाद इसका समाधान निकाला जाएगा.
बता दें कि जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गुरना स्थित प्राकृतिक धारे का पानी लंबे अरसे से यात्रियों और स्थानीय लोगों की प्यास बुझाता आ रहा है, लेकिन घाट-पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते इस धारे के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. जिसे देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठन इस धारे को बचाने की मांग पर अड़े हुए हैं.