बेरीनाग:तहसील प्रशासन के साथ राजस्व की टीम ने रामगंगा नदी में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान खनन माफिया औऱ मजदूर प्रशासन की टीम को आते देख मौके से फरार हो गए. खनन माफिया ने नदी से 12 ट्रक बजरी के साथ अवैध बालू भी एकत्र किए थे. राजस्व टीम ने एकत्र की गयी बजरी को वापस नदी किनारे पलटवा दिया.
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है. नदियों से अवैध खनन को रोकने के लिए टीम का भी गठन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी नदी से खनन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हंडकंप मचा हुआ है. सड़क से 400 मीटर दूरी पर होने के कारण सड़क तक बजरी को घोड़ों के माध्यम से खनन माफिया लाते हैं. उसके बाद उसे बेरीनाग, राईआगर, चैकोड़ी सहित कई स्थानों पर पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें :ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते 15 दिन तक बंद रहेगा पिथौरागढ़-घाट हाईवे
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि किसी वाहन के अवैध खनन के दौरान दो बार से अधिक पकड़े जाने पर तीसरी बार वाहन को जब्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन के द्वारा पकड़े गए सभी वाहनों की रिपोर्ट बनाई जा रही है. राजस्व टीम में नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक मनीषा बिष्ट, अजंता दुग्ताल, होमगार्ड प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.