उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरुरतमंदों की मदद के लिए एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन ने बढ़ाए हाथ, बांटी राहत किट

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अब जरुरतमंदों की मदद के लिए एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन भी आगे आया है. एसोसिएशन ने एक हफ्ते में 200 जरुरतमंदों को राहत सामग्री किट बांटे जाने का लक्ष्य रखा है.

Pithoragarh
लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन आया आगे

By

Published : Apr 12, 2020, 7:30 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अब जरुरतमंदों की मदद के लिए एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन भी आगे आया है. एसोसिएशन ने एक हफ्ते में 200 जरुरतमंदों को राहत सामग्री किट बांटे जाने का लक्ष्य रखा है. एससी-एसटी शिक्षक इस मुहिम का खुले दिल से समर्थन कर रहे हैं. एसोसिएशन का कहना है की जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक शहर में कोई भी जरुरतमंद भूखा नहीं रहेगा.

बता दें, देश में जारी लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों के आगे रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. कोई भी परिवार भूखा ना रहे इसके लिए शासन-प्रशासन और विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठन मदद का हाथ आगे बड़ा रहे हैं. ऐसे में अब एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन भी जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है.

बांटी राहत किट.

एसोसिएशन की इस पहल पर एससी-एसटी कर्मचारी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. एसोसिएशन कि तरफ से जरुरतमंदों को बांटी जा रही राहत किट में हफ्ते भर का राशन और जरूरी समान दिया जा रहा है.

पढ़े-सावधान! लॉकडाउन में सक्रिय हुए साइबर ठग, पीएम राहत कोष के नाम कर रहे ठगी

वहीं, एसोसिएशन का कहना है की लॉकडाउन के कारण कई दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं, जिनके आगे भुखमरी का संकट गहराने लगा है. ऐसे जरुरतमंदों की लिस्ट बनाकर वो घर-घर जाकर राहत सामग्री बाटेंगे. एसोसिएशन का कहना है की जब तक लॉकडाउन जारी रहता है तब तक उनकी मुहीम जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details