पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अब जरुरतमंदों की मदद के लिए एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन भी आगे आया है. एसोसिएशन ने एक हफ्ते में 200 जरुरतमंदों को राहत सामग्री किट बांटे जाने का लक्ष्य रखा है. एससी-एसटी शिक्षक इस मुहिम का खुले दिल से समर्थन कर रहे हैं. एसोसिएशन का कहना है की जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक शहर में कोई भी जरुरतमंद भूखा नहीं रहेगा.
बता दें, देश में जारी लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों के आगे रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. कोई भी परिवार भूखा ना रहे इसके लिए शासन-प्रशासन और विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठन मदद का हाथ आगे बड़ा रहे हैं. ऐसे में अब एससी-एसटी टीचर्स एसोसिएशन भी जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है.