उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एससी-एसटी कर्मचारियों ने काले दिवस के रूप में मनाया पूना पैक्ट दिवस - पिथौरागढ़ न्यूज

पिथौरागढ़ में एससी-एसटी कर्मचारियों ने पूना पैक्ट दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया.

pithoragarh news
प्रदर्शन

By

Published : Sep 24, 2020, 10:33 PM IST

पिथौरागढ़: एससी-एसटी कर्मचारियों ने पूना पैक्ट दिवस को काले दिवस के रूप में मनाते हुए डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरक्षण का शत प्रतिशत अनुपालन कराये जाने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि पुणे की यरवदा जेल में महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बीच आरक्षण को लेकर जो समझौता हुआ था, आज की सरकारें उसका पालन नहीं कर रही हैं. जिसके चलते एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग खासा आहत है.

एससी-एसटी कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस.

जिले में पूना पैक्ट दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर एससी-एसटी कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. एससी-एसटी शिक्षक एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आज जो आरक्षण का प्रावधान है वह इसी पूना पैक्ट की ही देन है. आज सब तरफ आरक्षण के खिलाफ आवाज उठ रही है, लेकिन कम्युनल अवार्ड होता तो दलितों को और ज्यादा अन्याय सहन न करना पड़ता.

ये भी पढ़ेंःदूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, थाने पहुंचा मामला

कर्मचारियों का कहना है कि पूना पैक्ट की बदौलत आज आरक्षण का शत-प्रतिशत लाभ एससी-एसटी और ओबीसी को नहीं मिल पा रहा है. वहीं कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details