पिथौरागढ़:लॉकडाउन के कारण बेरोजगार होकर घर लौटे पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्रों के लोगों को रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गयी है. एससीएसटी आयोग भी इसके लिए आगे आया है. आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया कहना है कि सीमांत क्षेत्रों में लौटे प्रवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने के प्रयास किए जायेंगे, जिससे सीमांत क्षेत्रों से पलायन को रोका जा सके.
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र धारचूला और मुनस्यारी में लॉकडाउन के बाद वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए एससी-एसटी आयोग ने पहल की है. आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि सीमांत क्षेत्रों में लौटे प्रवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगा.