उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने की विकास प्राधिकरण रद्द करने की मांग - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

विकास प्राधिकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही विकास प्राधिकरण को रद्द नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Pithoragarh
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2020, 1:26 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में विकास प्राधिकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तरफ सरकार प्राधिकरण में लोगों को छूट देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ DDA के लोगों को मनमाने ढंग से नोटिस भेजा रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दास कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है.

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विकास प्राधिकरण के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर गुस्से का इजहार किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चंद्र भट्ट का कहना है कि विकास प्राधिकरण के नाम पर सरकार ने चंदन राम दास की अगुवाई में कमेटी का गठन किया था. मगर कमेटी की रिपोर्ट आने के 3 महीने बाद भी उसे लागू नहीं किया गया है. जिससे ये साबित होता है कि सरकार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: प्रह्लाद को बचाने की जद्दोजहद जारी, रेस्क्यू में जुटी सेना और एनडीआरफ

वहीं, संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक मोहन चंद्र भट्ट ने मांग की है कि शीघ्र ही दास कमेटी की रिपोर्ट लागू की जाए. उधर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है, कि अगर पर्वतीय क्षेत्रों में विकास प्राधिकारण को रद्द नहीं किया गया, तो वो DDA कार्यालय पहुंच कर धरना देंगे. अगर बात फिर भी नहीं बनीं तो उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details