उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: समकोट-गिनीबैंड मार्ग में भरभराकर गिरी पहाड़ी, देखें वीडियो

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के समकोट-गिनीबैंड मोटरमार्ग में शुक्रवार को पहाड़ी दरकती हुई सड़क पर आ गई. जिसके बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.

samkot-giniband-motorway
samkot-giniband-motorway

By

Published : Aug 14, 2020, 10:06 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के लिए इस साल की बरसात किसी खौफ से कम नहीं है. आपदाग्रस्त क्षेत्रों से आये दिन दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. मुनस्यारी तहसील के समकोट-गिनीबैंड मोटरमार्ग में शुक्रवार को पहाड़ी दरकती हुई सड़क पर आ गई. जिसके बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. ऐसे में क्षेत्रवासी खौफजदा है. क्योंकि, असल में बरसात के इस सीजन में पिथौरागढ़ की बॉर्डर तहसीलों में आसमानी आफत ने भारी तबाही मचाई है.

भरभराकर गिरी पहाड़ी

शुक्रवार को मुनस्यारी तहसील के समकोट-गिनीबैंड मोटरमार्ग में भारी भूस्खलन का ये वीडियो सामने आया है. समकोट के पास पहाड़ी से विशाल बोल्डर भरभराकर सड़क पर गिर रहे हैं. जिसके चलते चार हजार से अधिक आबादी का सम्पर्क मुनस्यारी मुख्यालय से कट गया है. वहीं, इस मार्ग के बंद होने से समकोट के साथ ही आधा दर्जन गांवों में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गयी है.

इसे भी पढ़ेंः मम्मी के घर लौटते ही प्रेमी को भगाया और खुद खिड़की से कूदी किशोरी

ऐसे में स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द मार्ग खोलने की प्रशासन से गुहार लगाई है. आपको बता दें कि मॉनसून सीजन में जिले की सीमांत तहसीलों में जमकर तबाही मची है. बादल फटने से और भारी बारिश के चलते अब तक 20 लोग काल के गाल में समा गए है. जबकि, दर्जनों गांव भूस्खलन की जद में हैं. वहीं, जिले में 3 दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग बंद होने से सैंकड़ों गांव मुख्यधारा से कट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details