पिथौरागढ़: जिले के लिए इस साल की बरसात किसी खौफ से कम नहीं है. आपदाग्रस्त क्षेत्रों से आये दिन दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. मुनस्यारी तहसील के समकोट-गिनीबैंड मोटरमार्ग में शुक्रवार को पहाड़ी दरकती हुई सड़क पर आ गई. जिसके बाद इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. ऐसे में क्षेत्रवासी खौफजदा है. क्योंकि, असल में बरसात के इस सीजन में पिथौरागढ़ की बॉर्डर तहसीलों में आसमानी आफत ने भारी तबाही मचाई है.
शुक्रवार को मुनस्यारी तहसील के समकोट-गिनीबैंड मोटरमार्ग में भारी भूस्खलन का ये वीडियो सामने आया है. समकोट के पास पहाड़ी से विशाल बोल्डर भरभराकर सड़क पर गिर रहे हैं. जिसके चलते चार हजार से अधिक आबादी का सम्पर्क मुनस्यारी मुख्यालय से कट गया है. वहीं, इस मार्ग के बंद होने से समकोट के साथ ही आधा दर्जन गांवों में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गयी है.