पिथौरागढ़:सहारा इंडिया बैंक में जमा धन का भुगतान न होने से नगर भर में विरोध तेज हो गया है. सोमवार को खाताधारकों ने बैंक में तालाबंदी की और भुगतान वापस न होने तक बैंक न खोलने की चेतावनी दी. खाताधारकों का कहना है कि बैंक लंबे समय से जमा धनराशि का भुगतान करने में आना-कानी कर रहा है. अगर जल्द ही उनकी जमा धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
व्यापार संघ के नेतृत्व में खाताधारकों ने सोमवार को सहारा इंडिया बैंक में ताला जड़ दिया है. इस दौरान लोगों ने बैंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. खाताधारकों का कहना है कि सहारा इंडिया बैंक उनके द्वारा जमा की गई धनराशि वापस नहीं दे रहा है. बीते साल 2016 से खाताधारकों द्वारा जमा की गई करोड़ों की राशि बैंक हड़प चुकी है.