उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रमेश कापड़ी ने सड़क निर्माण में धांधली का लगाया आरोप, जांच की मांग - लोग निर्माण विभाग पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री रमेश कापड़ी ने नैनीपातल-मड़मानले रोड निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने रोड के सुधारीकरण के कार्यों की जांच की मांग की है.

pithoragarh
रमेश कापड़ी

By

Published : Sep 1, 2020, 1:50 PM IST

पिथौरागढ़: पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री रमेश कापड़ी ने नैनीपातल-मड़मानले रोड निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है. कापड़ी का कहना है कि आरटीआई में उन्हें जानकारी मिली है कि 4 करोड़ 57 लाख की लागत वाली सड़क में 2015 से काम चल रहा है. जिसकी समय सीमा जून 2020 में पूरी हो गई थी. लेकिन अभी भी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है. जबकि पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार को अधिकांश धनराशि का भुगतान कर दिया है.

रमेश कापड़ी ने सड़क निर्माण में धांधली का लगाया आरोप.
रमेश कापड़ी ने नैनीपातल-मड़मानले मोटरमार्ग में हुए हॉटमिक्स और सुधारीकरण के कार्यों की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को पूरी तरह दरकिनार किया गया है. साथ ही तय समय सीमा तक कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है. आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला देते हुए रमेश कापड़ी ने बताया कि टेंडर की समय सीमा जून 2020 में पूर्ण हो चुकी है, जबकि सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य किया जाना अभी शेष है.

पढ़ें:श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने किया परीक्षा तारीखों का ऐलान, यहां पढ़े पूरी खबर

कापड़ी ने कहा कि विभाग ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई करने के बजाए बार-बार समय सीमा बढ़ा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर सड़क की जांच करने और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है. जिलाधिकारी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details