पिथौरागढ़: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर रंगदारी का आरोप लगाने वाला ठेकेदार सवालों के घेरे में आ गया है. शिकायतकर्ता बांकेलाल चौधरी ने नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सरकारी जमीन पर अवैध बिल्डिंग खड़ी कर दी है. जिस जमीन पर ठेकेदार ने बिल्डिंग तैयार की गई है, उसमें अधिकांश हिस्सा सरकारी है. यही नहीं बिना नक्शा पास कराए ठेकेदार ने निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है.
पिथौरागढ़ में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष गोविंद महर पर रंगदारी के मामले में नया मोड़ आ गया है. रंगदारी की शिकायत करने वाला ठेकेदार खुद सवालों के घेरे में हैं. शिकायतकर्ता ठेकेदार बांकेलाल चौधरी ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया है. जिस जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है, वो सिंचाई विभाग की है.