उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ से लखनऊ जा रही रोडवेज बस पर गिरा भारी पत्थर, कई यात्री गंभीर रूप से घायल

घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटेला के पास एक बस पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गई. घटना के वक्त बस में कुल 33 लोग सवार थे.

By

Published : Feb 28, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 5:51 PM IST

pithoragarh

पिथौरागढ़: निर्माणाधीन ऑलवेदर रोड पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटेला के पास एक बस पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गई. घटना के वक्त बस में कुल 33 लोग सवार थे. इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे हेलीकॉप्टर से हायरसेंटर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने संबंधित अथॉरिटी को सूचित किया है.

घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा.

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह 10:45 की है, जब घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड पर मटेला बैंड के पास एक बस पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गयी. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही 108 और पुलिस की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. बता दें कि बस पिथौरागढ़ से लखनऊ जा रही थी.

पढ़ें:शिवरात्री: गंगाजल लेने धर्मनगरी पहुंचे रहे शिव भक्त, हाई अलर्ट पर कांवड़ यात्रा मार्ग

वहीं चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में एक की हालत सिर पर चोट लगने से गंभीर बनी हुई है जबकि अन्य घायलों की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर है.
सीडीओ वंदना सिंह ने बताया कि सभी 10 घायलों का उपचार का जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को हेली एम्बुलेंस के जरिये हॉयर सेंटर रेफर करने के लिए संबंधित अथॉरिटी को सूचित कर दिया गया है.
बस हादसे में घायल हुए लोगों के नाम-
कलीम, 20 वर्ष, निवासी बहराइच
मोहम्मद ताज, 35 वर्ष, निवासी बहराइच
मुलायम, 22 वर्ष, निवासी बहराइच
सकलू, 40 वर्ष, निवासी त्रिलोकपुर
निरहू, 70 वर्ष, निवासी त्रिलोकपुर
महेंद्र बहादुर, 29 वर्ष, निवासी रांची
सुनील कुमार, 37 वर्ष, निवासी रई
रघुवर, 57 वर्ष, निवासी सल्मोड़ा
गणेश, 50 वर्ष, निवासी लेलू
पूरन सिंह, 42 वर्ष, निवासी कनालीछीना

Last Updated : Feb 28, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details