पिथौरागढ़: चीन और नेपाल बॉर्डर को जोड़ने वाली धारचूला की दारमा, व्यास और चौदास घाटियों का लंबे समय से शेष दुनिया से सम्पर्क कटा हुआ है. दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क ढाई महीने से बंद है. वहीं, व्यास और चौंदास घाटियों में भी सड़कों का बुरा हाल है. रोड बंद होने से तीनों घाटियों के 90 से अधिक गांवों की 30 हजार से अधिक आबादी अलग-थलग पड़ी हुई है. हालात ये हैं कि कई गांवों में रोजमर्रा की जरूरी चीजों का संकट गहराने लगा है. सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण सड़कों के बंद होने से बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी, एसएसबी और सेना के जवानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
16 जून को आई आसमानी आफत ने दारमा और चौंदास घाटी को जोड़ने वाली सड़क को पूरी तरह तबाह कर डाला है. बॉर्डर की इस अहम रोड में दर्जनों जगह भारी लैंडस्लाइड हुआ है. जिसे हटाना सरकारी मशीनरी के लिए चुनौती बना हुआ है. व्यास घाटी को जोड़ने वाली सड़क भी खस्ताहाल है. लिपुलेख बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क व्यास घाटी से होकर जाती है. इस बार की बरसात ने बीआरओ की इस सड़क की पोल खोलकर रख दी है. इस सड़क पर दर्जनों लैंडस्लाइड प्रोन एरिया बन गए हैं. जहां बरसात के दौरान लगातार भारी मलबा गिर रहा है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में बारिश का कहर, दर्जनों गांव का टूटा संपर्क
सामरिक नजरिये से अहम है मार्ग: तीनों घाटियों में बंद पड़ी सड़कें सामरिक नजरिए से भी काफी अहम हैं. बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बल इन्हीं सड़कों से होकर सीमाओं की सुरक्षा के लिए जाते हैं. साथ ही जरूरी चीजों की आपूर्ति भी इसी सड़क से होती है. सड़क बंद होने से हजारों की आबादी के साथ ही सेना के जवानों को भी आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.