उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 'स्वर्ग' की सड़क देख निकल जाते हैं पसीने, जान हथेली पर रखकर करते हैं सफर - munsyari

सरकार का सूबे को पर्यटन प्रदेश बनाने का दावा फेल होता नजर आ रहा है. मुनस्यारी को देश-दुनिया से जोड़ने वाली सड़क की हालत देख पर्यटकों के पसीने छूट जाते हैं.

मुनस्यारी में खराब सड़क.

By

Published : Apr 21, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 6:12 PM IST

पिथौरागढ़: सरकार का सूबे को पर्यटन प्रदेश बनाने का दावा फेल होता नजर आ रहा है. देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक मुनस्यारी में पर्यटन सीजन का आगाज हो चुका है. देश- विदेश से सैलानी भारी संख्या में मुनस्यारी पहुंच रहे हैं. लेकिन मुनस्यारी को देश-दुनिया से जोड़ने वाली सड़क की हालत देख पर्यटकों के पसीने छूट जाते हैं. वहीं, जिलाधिकारी विजय जोगदंडे का कहना है कि सड़क को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा.

बदहाल स्थिति में मुख्य सड़क.

बता दें कि मुनस्यारी तक 71 किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है. कई जगहों पर सड़क धंस रही है और कई जगहों पर सड़क टूटी पड़ी है. ऐसे में पर्यटकों को हर वक्त बड़ा हादसा होने का डर सताता रहता है. बावजूद इसके शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए जगह-जगह जेसीबी लगाई गई है. साथ ही लोनिवि को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

Last Updated : Apr 21, 2019, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details